गाजीपुर
संत लखन दास पी.जी. कॉलेज में बौद्धिक गोष्ठी संपन्न

गाजीपुर। संत लखन दास नागाबाबा पी.जी. कॉलेज मरदह के सभागार में आधुनिक शिक्षा और भारतीय जीवन मूल्य पर संगोष्ठी संपन्न हुई। इसमें बोलते हुए मुख्य वक्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक प्रमुख (पूर्वी उत्तर प्रदेश) मिथिलेश नारायण ने कहा कि आधुनिक शिक्षा में पुरानी परंपरा को सम्मिलित करते हुए गुरुकुल की परंपरागत शिक्षा पद्धति तथा महापुरुषों एवं महर्षियों के व्यक्तित्व और कृतित्व को आधुनिक पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। इससे छात्रों तक सभी के आदर्श आत्मसात हो सकेंगे तथा उनके बताए गए शिक्षा-दर्शनों को हमेशा पाठ्यक्रम में सम्मिलित करते हुए छात्रों को नैतिक मूल्यों पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी जा सकती है। जिस राष्ट्र के युवा राष्ट्रवादी और नैतिक होंगे, वह देश अपने आप में सर्वोपरि होगा।
इस संगोष्ठी में गोपीनाथ पी.जी. कॉलेज के संरक्षक राकेश तिवारी, ओमप्रकाश चौबे, जिला पंचायत सदस्य शशि प्रकाश सिंह ने अपने वक्तव्यों में आधुनिक शिक्षा और भारतीय जीवन मूल्य पर विस्तृत चर्चा की। अंत में संगोष्ठी में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं संस्थान के संस्थापक जितेंद्रनाथ पांडेय ने आधुनिक शिक्षा में वैदिक मूल्यों के समायोजन पर ध्यान देने की बात कही तथा “हमारा जीवन कैसा हो” इस पर विचार करने की आवश्यकता बताई।
अंत में संस्थान के डायरेक्टर प्रदीप पांडेय ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया तथा सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अविनाश लाल श्रीवास्तव ने किया।