राज्य-राजधानी
संतकबीरनगर पुलिस ने जब्त किए 950 किलो अवैध पटाखे

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के मार्गदर्शन में आगामी त्योहारों को देखते हुए अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण रोकने के लिए अभियान चलाया गया।
इस कार्रवाई के तहत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय और एसओजी प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने सूर्यागली, गांधीनगर से गोला बाजार, टीचर कालोनी माही और अल्ट्रासाउंड गली के पास से 38 गत्तों में कुल 950 किलो अवैध पटाखे जब्त किए।
पुलिस ने अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित पुलिसकर्मी तैनात रहे।