गाजीपुर
संजय यादव पप्पू को मिली बड़ी जिम्मेदारी

सादात (गाजीपुर)। जखनियां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुबारकपुर हरतरा निवासी संजय यादव उर्फ पप्पू को समाजवादी शिक्षक सभा का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति समाजवादी शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह पटेल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की स्वीकृति के बाद की है। इसे संगठन विस्तार की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
संजय यादव पप्पू लंबे समय से शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय हैं और शिक्षकों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्षरत रहे हैं। वह समाजवादी विचारधारा के समर्पित कार्यकर्ता हैं और शिक्षक समुदाय में उनकी लोकप्रियता एवं मजबूत पकड़ है। पार्टी नेतृत्व ने उनके जमीनी योगदान और संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
वाराणसी मंडल के प्रभारी बनाए गए संजय यादव को गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, भदोही और जौनपुर जिलों में संगठन को सक्रिय करने, नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने और शिक्षक समुदाय के मुद्दों को प्रभावी रूप से उठाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नियुक्ति पत्र सौंपते हुए स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह पटेल ने कहा कि संजय यादव ने हमेशा शिक्षक हितों के लिए आवाज बुलंद की है और संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।
अपनी नियुक्ति पर संजय यादव ने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा, “यह पद मेरे लिए सम्मान नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं समाजवादी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में विश्वास रखते हुए शिक्षक समाज के हक और अधिकार के लिए निरंतर संघर्ष करता रहूंगा। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का प्रयास करूंगा।”
संजय यादव की नियुक्ति पर क्षेत्र में उत्साह और हर्ष का माहौल देखा गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कमलेश उर्फ भानू यादव, डॉ. विजय बहादुर यादव, रमाशंकर यादव, सुनील यादव, मनोज जायसवाल, राजू यादव, हीरालाल यादव, प्रमोद यादव, राम विजय यादव, पिंटू यादव सहित कई समाजवादी नेताओं, कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की।