वाराणसी
श्री श्री श्री विजयानन्दनाध गुरु सेवा समिति के तत्वावधान में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ की हुई पूर्णाहुति
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। दक्षिण भारत की सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक एवं धार्मिक संस्था श्री श्री श्री विजयानन्दनाध गुरु सेवा समिति के तत्वावधान में शिव संकल्पमस्तु कार्यक्रम के तहत शिवाला घाट स्थित चेतसिंह किला परिसर में चल रहे कोटि पार्थिव लिंग (एक करोड़ लिंगाकार शिवलिंग) पूजन कार्यक्रम मे सोमवार को हैदराबाद के प्रसिद्ध वैदिक विद्वान एवं कोटि पार्थिव लिन्गार्च्नम कार्यक्रम के प्रमुख आचार्य कृष्ण कौंडिन्य शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ की पूर्णाहुति की। इस अवसर पर आदिनाथ संप्रदाय के पीठाधीश्वर कल्कि महाराज, श्री श्री श्री विजयानन्दनाध गुरु सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष टी रामचंद्र साई,,आयोजन सचिव डॉ के वेंकट गंजाम,अम्बा प्रसाद ,चक्रवर्ती विजय नावड,वी वी सुन्दर शास्त्री,सुधाकर गुप्ता आदि ने यज्ञ में आहुति देकर पूर्णाहुति की। इससे पूर्व रविवार को आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन एवं कुशल संचालन करने के लिए काशी के सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्घोषक चक्रवर्ती विजय नावड को संस्थापक अध्यक्ष टी रामचंद्र साई एवं जनरल सेक्रेटरी डॉ के वेंकट गंजाम ने अंग वस्त्रम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लक्ष्मी, लता, कृष्णावेणी, शिव गोपाल आदि उपस्थित थे। विदित हो के इस नौ दिवसीय कार्यक्रम के संपन्न होने के पश्चात एक करोड़ घरों में एक-एक शिवलिंग भेजवाने की योजना है।