Connect with us

वाराणसी

श्री गणेश वर्णी दिगंबर जैन संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन 16 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए

Published

on

रिपोर्ट प्रदीप कुमार

वाराणसी।श्री गणेश वर्णी दिगम्बर जैन संस्थान नरिया द्वारा भारतीय संस्कृति पर श्रमण परम्परा का प्रभाव पर आयोजित राष्टीय संगोष्ठी के दूसरे दिन लगभग 16 शोध पत्र प्रस्तुत किये गये। जिसमें जैन योग, प्रेक्षाध्यान, जैनों में जन सांख्यकीय परिवर्तन, स्वतंत्रता संग्राम में जैनों का योगदान, जैन विधाओं में विज्ञान, जैन भोजन पद्वति, स्याद्वाद का क्वांटम स्वरूप, पर्यावरण संरक्षण, आत्ममीमंसा के परिपेक्ष्य में तथा इंटरनेट पर उपलब्ध जैन साहित्य आदि विषय शामिल रहे।
श्री दिगंबर जैन महासमिति के महामंत्री श्री राकेश जैन ने प्रो अशोक कुमार जैन (रुड़की) को जैन रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की।
इस अवसर डॉ ज्योति जैन, श्री केशव देव जैन, श्री आर. सी. जैन, प्रो अशोक कुमार जैन रूडकी, डॉ सुरेन्द्र भारती, प्रो कमलेश जैन, प्रो जय कुमार जैन, श्री सौरभ जैन, सूर्यप्रकाश जैन, डॉ सौम्या अय्यर, श्रीमती नीरजा जैन, श्री अनिमेष जैन, श्रीमती प्रज्ञा भट्ट, सुश्री कोमल, प्रो अनिल कुमार जैन, डॉ धीरज जैन, प्रो जगदीश राय, डॉ अमित जैन, डॉ विवेकानंद जैन, श्री राकेश जैन, प्रो मारुती नंदन तिवारी, प्रो डी.पी. शर्मा, प्रो राणा पी बी सिंह, श्री किशोर कान्त गोरवाला, श्री पदम जैन, श्री सुरेन्द्र जैन, मनीष जैन, अमित जैन आदि मौजूद रहे|
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ मेधावी जैन ने किया |

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa