वाराणसी
श्री काशी विश्वनाथ का 21 किलो मलइयो से हुआ अभिषेक
वाराणसी। मार्गशीर्ष मास के प्रथम सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष आराधना का आयोजन हुआ। आर्द्रा नक्षत्र युक्त मार्गशीर्ष तृतीया के अवसर पर बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन संपन्न हुआ। इस दौरान विश्व कल्याण और आपदाओं से रक्षा की कामना की गई। बाबा का अभिषेक 21 किलो मलइयो से किया गया जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण रहा।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से एकल संकल्प के साथ महारुद्राभिषेक का आयोजन हुआ। इस अभिषेक में न्यास का प्रतिनिधित्व मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने किया। उन्होंने विधिवत रुद्राभिषेक कर बाबा का पूजन किया।श्रद्धालुओं ने भी पूरे भक्तिभाव से बाबा का पूजन किया।
शिवमहापुराण के विद्येश्वर संहितानुसार, मार्गशीर्ष मास के आर्द्रा नक्षत्र में उमापति विश्वनाथ के दर्शन और पूजन करने से रुद्र आराधना का पूर्ण फल प्राप्त होता है। दोपहर 3:50 बजे से शाम 6:55 बजे तक श्रद्धालुओं ने चंदन, इत्र, ऋतुफल, मिष्ठान, पुष्प, माला, द्वादश दल बेलपत्र, धतूरा, दुग्ध, दही और शहद से बाबा का पूजन किया।
इस विशेष आयोजन में बाबा को 21 किलो गो दुग्ध से निर्मित मलइयो अर्पित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और भक्त शामिल हुए। सभी ने विश्व और काशी के कल्याण के साथ-साथ अज्ञात आपदाओं से रक्षा की प्रार्थना की। इस अवसर पर अजय शर्मा, संतोष राय, विकास शाह, सौरभ सिंह, रितेश कुमार सिंह, डिंपल सिंह, राजू शर्मा, और राकेश यादव जैसे प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे।