गाजीपुर
श्रीठाकुर जी पब्लिक स्कूल में चतुर्थ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

नन्दगंज (गाजीपुर)। श्रीठाकुर जी पब्लिक स्कूल, बरहपुर के प्रांगण में रविवार को चतुर्थ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शहीद स्मारक इंटर कॉलेज, नंदगंज के प्रबंधक सुनील कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। इस अवसर पर खो-खो और कबड्डी की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि सुनील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों के अनुशासन, उत्साह और लगन की सराहना की। वहीं, विशिष्ट अतिथि विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और असफल रहे प्रतिभागियों को निराश न होकर अगले साल बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।

ग्रीन हाउस ने मारी बाजी
प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि येलो हाउस दूसरे और रेड हाउस तीसरे स्थान पर रहे। नन्हे-मुन्ने बच्चों की कुर्सी दौड़ विशेष आकर्षण का केंद्र रही। विजेता खिलाड़ियों को मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के चेयरमैन उमाकांत सिंह उर्फ मोती सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया, जबकि प्रधानाचार्या मंजू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पप्पू सिंह यादव, धर्मेंद्र सिंह, सुहेल शमीम, मोहम्मद शाहिद, विवेक सिंह, नंदलाल गिरी, जय प्रकाश चौबे समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बच्चों के खेल प्रदर्शन की सभी ने प्रशंसा की। कार्यक्रम के संचालन और आयोजन में विद्यालय की डायरेक्टर कुसुम सिंह एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. प्रशांत सिंह ने विशेष भूमिका निभाई।