Connect with us

वाराणसी

श्रम कार्ड धारक भी आयुष्मान कार्ड बनवाएं, मुफ्त इलाज का लाभ उठाएं

Published

on

एक अक्टूबर 2019 से 31 अक्टूबर 2020 के बीच बने श्रमकार्ड ही होंगे मान्य

जन सेवा केन्द्रों पर  राशन कार्ड, श्रम कार्ड और आधार कार्ड के साथ पहुँचें

वाराणसी। आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के अंतर्गत अब श्रम कार्ड धारकों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है । इसके लिए शासन से दिशा-निर्देश प्राप्त हो चुका है। योजना के अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड पहले से ही बनाया जा रहा है।   
  *मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी* ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत श्रम कार्डधारकों को भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जोड़ा गया है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत एक अक्टूबर 2019 से 31 अक्टूबर 2020 के बीच जिसका भी संगठित श्रम कार्ड बना हुआ है, उसका आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार अब जनपद के सभी श्रम कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। श्रम कार्डधारक अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र (सीएससी) पर जाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए राशन कार्ड, श्रम कार्ड और आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए नाटी इमली स्थित श्रम कार्यालय पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।
  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पीएमजेएवाई के तहत जनपद में समस्त लक्षित 1,14,419 लाभार्थी परिवारों व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत लक्षित 19,817 लाभार्थी परिवारों को शत-प्रतिशत कवर किया जा चुका है। दोनों योजनाओं को मिलाकर अबतक कुल 3,42,293 आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। जिले के 23 सरकारी व 158 निजी चिकित्सालय सूचीबद्ध हैं, जिसमें योजना के लाभार्थी आयुष्मान कार्ड के जरिये प्रति वर्ष प्रति परिवार पाँच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज का लाभ उठा सकते हैं ।
   इसके साथ ही योजना के अन्तर्गत अब तक करीब 84,735 लाभार्थियों का निःशुल्क इलाज सूचीबद्ध चिकित्सालयों में किया जा चुका है, जिसमें सरकारी अस्पतालों मे 19,527 व निजी चिकित्सालयों में 65,208 लाभार्थियों ने  इलाज प्राप्त किया है। योजना के अन्तर्गत अब तक करीब 95,55,19,104 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page