गाजीपुर
शौकत अली ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- मुसलमानों के साथ हो रही नाइंसाफी
गाजीपुर। जिले के भितरी कस्बे में AIMIM की जनसभा का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली मुख्य अतिथि रहे। जनसभा में भारी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय नेता मौजूद रहे। अपने संबोधन में शौकत अली ने प्रदेश सरकार और तथाकथित सेकुलर पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों के साथ अन्याय हो रहा है। उनके घरों और मस्जिदों पर बुलडोज़र चलाए जा रहे हैं, लेकिन सेकुलर पार्टियां चुप्पी साधे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन पार्टियों को मुसलमानों की याद सिर्फ चुनाव के समय आती है, जबकि AIMIM लगातार उनके हक की आवाज़ उठा रही है।
शौकत अली ने यह भी ऐलान किया कि आगामी जिला पंचायत चुनाव में AIMIM अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने मुस्लिम समाज को राजनीतिक नेतृत्व की ज़रूरत बताते हुए पार्टी को मजबूत करने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अबू ज़फ़र खान ने की, जबकि सैदपुर यूनिट से आरिफ अली, महफूज़ अली, एखलाक अंसारी, शमशेर अली और सुजीत कुमार समेत कई नेता मौजूद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने AIMIM की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने सैदपुर यूनिट के सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया।