वाराणसी
शिवपुर स्थित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई जयंती

वाराणसी। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120 वीं जयंती के मौके पर शिवपुर के गिलट बाजार स्थित उनकी प्रतिमा पर अखिल भारतीय कायस्थ सभा के लोगों ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। माल्यार्पण के पश्चात वहां मौजूद शैलेंद्र श्रीवास्तव मुन्ना, सोमनाथ विश्वकर्मा ने जयप्रकाश नारायण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया
मुकेश श्रीवास्तव, अमन श्रीवास्तव ने कहा कि
सम्पूर्ण क्रान्ति जयप्रकाश नारायण का विचार व नारा था जिसका आह्वान उन्होने इंदिरा गांधी की सत्ता को उखाड़ फेकने के लिये किया था। लोकनायक नें कहा कि सम्पूर्ण क्रांति में सात क्रांतियाँ शामिल है – राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक, शैक्षणिक व आध्यात्मिक क्रांति।
इस मौके पर शैलेंद्र श्रीवास्तव,सोमनाथ विश्वकर्मा, अमन श्रीवास्तव, अभिषेक निगम, हिमांशु श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, ऋतुराज श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव ,सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, रजनीकांत श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में महासभा के लोग मौजूद रहे।