वाराणसी
शिवपुर पुलिस टीम द्वारा 1 वांछित चोर प्रमोद सेठ चोरी के 1 ऑटो रिक्शा के साथ गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| थाना शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-233/2022 धारा 379/411 भा०व०वि० से संबंधित वांछित अभियुक्त प्रमोद सेठ पुत्र भागवत सेठ निवासी-1/17 रानीपुर महमूरगज थाना भेलूपुर वाराणसी को सुदीपुर ओवरब्रिज के पास गिलट बाजार से मंगलवार को समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी गया 1 ऑटो रिक्शा बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना 12 जून को वादी श्री दिनेश अग्रहरि पुत्र जय प्रकाश अग्रहरी निवासी म0न0 एस0-63/2 कादीपुर शिवपुर वाराणसी ने उनका आटो रिक्शा वाहन संख्या UP65ET6587 रंग काला किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना शिवपुर मे मु0अ0स0-233/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० शमशाद खान द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि० मो० शमशाद खाँ थाना शिवपुर कमिश्ररेट वाराणसी, का0 प्रिंस थाना शिवपुर कमिश्ररेट वाराणसी थे |