गाजीपुर
शिवपाल यादव ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा– “लोकतंत्र बचाना है, भाजपा को हटाना है”

गाजीपुर। संविधान मान स्तंभ दिवस के अवसर पर गाजीपुर जाते समय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का मरदह क्षेत्र में कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। कछुहरा नहर और बरही चट्टी पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने उत्साहपूर्वक फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका अभिनंदन किया।
यह आयोजन पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम नारायण यादव के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बरही चट्टी स्थित एक मैरिज हाल में शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ अल्पविराम किया और नाश्ते में पकौड़ियों का लुत्फ उठाया।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ही असली ताकत हैं और यदि बूथ से लेकर सेक्टर स्तर तक जिम्मेदारी से काम किया गया, तो 2027 के चुनाव में भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान मान स्तंभ दिवस केवल स्मरण का दिन नहीं है, बल्कि लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लेने का अवसर है।
राम नारायण यादव ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि नेताजी का आगमन मरदह जैसे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणा है, जो संगठन को और मजबूती देगा।
इस स्वागत समारोह में राजकुमार पांडेय, रामधारी यादव, जिला उपाध्यक्ष राम बच्चन यादव, विमल सोनकर, हरिनारायण यादव, सोनू , अनिल समेत बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह आयोजन मरदह क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की मजबूत जमीनी पकड़ और सक्रियता को दर्शाता है।