वाराणसी
शिक्षा से ही हम राष्ट्रगुरु बन सकते हैं-आशुतोष सिन्हा
आइडियल पब्लिक स्कूल चांदपुर का वार्षिकोत्सव मनाया गया धूमधाम से
वाराणसी (जयदेश)। आशुतोष सिन्हा ने अपने विचारों में कहा कि शिक्षा से ही हम राष्ट्रगुरु बन सकते हैं, और यह हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षा मानव के विकास का आधार है और इसके माध्यम से हम राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकते हैं।

यह संदेश वाराणसी स्नातक क्षेत्र के एमएलसी और मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा ने आइडियल पब्लिक स्कूल चांदपुर के वार्षिकोत्सव के दौरान व्यक्त किया।उन्होंने बच्चों को राष्ट्र के भविष्य के रूप में पहचाना और कहा कि उनके कंधों पर ही राष्ट्र निर्माण का जिम्मा है।
रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि आशुतोष सिन्हा, विशिष्ट अतिथि महंत राजनाथ तिवारी और विद्यालय के प्रबंधक संजय चौबे द्वारा दीप प्रज्वलन से की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने गणपति वंदना और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की जिसके बाद उन्होंने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत गीत गाकर किया।
इसके बाद विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न नाटकों का मंचन किया जिनमें प्रहलाद हिरण्यकश्यप, अकबर बीरबल, अंधेर नगरी चौपट राजा, संस्कार, पेटू पंडित, डी एडिक्शन आदि शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।विशिष्ट अतिथि राजनाथ तिवारी ने बच्चों को घर में मिलने वाले संस्कारों की महत्ता पर जोर दिया जबकि चेतन उपाध्याय ने बच्चों को भरपूर नींद लेने की सलाह दी।
डॉ.मनोहर लाल ने बच्चों की शिक्षा में स्कूल के साथ-साथ घर के प्रभाव को महत्वपूर्ण बताया। डॉ प्रभाशंकर मिश्र ने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने की आवश्यकता पर चर्चा की और डॉ. रीना शुक्ला ने समय प्रबंधन के महत्व को समझाया।
इस कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार देकर उन्हें आशीर्वाद दिया गया। कार्यक्रम का संचालन सृष्टि चौबे ने किया और प्रधानाचार्य आशा चौबे ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर संजय चौबे, आशा चौबे, सृष्टि चौबे, सुनीता, सपना यादव, पायल, पूजा, सिद्धांत, अभिषेक और अन्य लोग उपस्थित थे।
