अपराध
शिक्षण हेतु लगी एलइडी टीवी आंगनबाड़ी से गायब
( रिपोर्ट : विक्की मध्यानी)
अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ
वाराणसी। शिवपुर क्षेत्र के दानियाल पुर स्थित आंगनवाड़ी में बच्चों के पठन-पाठन में लगी 42 इंची एलईडी टीवी को चोरों ने बीती रात चुरा ली। प्रतिदिन की भांति सुबह आंगनबाड़ी में कार्यरत मंजू देवी पत्नी संजय कुमार मौर्या अन्य कार्यकर्ता सावित्री मिश्रा व सहायिका निभा मिश्रा के साथ पहुंची तो देखा कि कमरे का दरवाजा किसी राड से तोड़कर खुला था।और अंदर लगी एलईडी टीवी गायब थी,तत्पश्चात 112 नंबर पुलिस को सहयोग हेतु सूचना दी गई ।112 नंबर पुलिस अपना कोरम पूरा कर शिवपुर थाने को सूचना देने के लिए कहा।इस बाबत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू देवी ने शिवपुर थाने में लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि वेदांता के सहयोग से बच्चों की शिक्षा में उपयोग होने वाली 42 इंच एलईडी टीवी बीती रात चोरों ने चुरा ली है। न्यायसंगत दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए टीवी की बरामदगी की जाये।