वाराणसी
शिक्षक की दोपहिया वाहन उचक्के ने उड़ाई
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
गाड़ी चेक करने के बहाने हुआ फुरर
वाराणसी।।शिवपुर थानाक्षेत्र के भवानीपुर में किराए पर रह रहे करुणेश तिवारी जो एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं,और काफी समय से अरविंद सिंह के मकान में रह रहे हैं। बीते दिन उनके यहां एक अनजान व्यक्ति आया और झांसा देकर उनसे उनकी स्प्लेंडर बाइक वाहन संख्या यूपी 65EA8138 उसे 68000 रेट लगाकर मांगने लगा.इस पर शिक्षक ने गाड़ी न बेचने की इच्छा जाहिर की और रोड पर घर के कुछ निजी कार्य में विलंब होने कह कर रोड की तरफ जाने लगे। इस बाबत ठग ने उन्हें रोड पर छोड़ने का आग्रह किया। तत्पश्चात शिक्षक उसे रोड पर उतारकर पहले से दिए हुए गद्दे को लेकर गाड़ी के पीछे बांधने लगे।इस बाबत ठग उन्हे विश्वास में लेते हुए गाड़ी को चेक करने के बहाने स्टार्ट करने लगा।और देखते ही देखते हैं चकमा देकर गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो गया।शिक्षक अपनी गाड़ी आंखों से ओझल देख सन्न रह गए।भुक्तभोगी शिक्षक ने उचक्के को पकड़वाने वाले को 10000 का इनाम घोषित किया है(संपर्क सूत्र9919740662)। आनन-फानन में शिवपुर थाने में तहरीर दी,पुलिस 406 में मुकदमा पंजीकृत कर सीसी टीवी के माध्यम से ठग की तलाश कर रही है।घटना बुधवार देर शाम की बताई जा रही है।