अपराध
शिक्षक की गंदी हरकतों से परेशान दो और छात्राओं ने लगाई महिला कुलपति से गुहार
करंजाकला (जौनपुर)। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के संविदा शिक्षक डॉ. सुधीर उपाध्याय पर बृहस्पतिवार को दो और छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्राओं ने कुलपति प्रो. वंदना सिंह से मिलकर मानसिक प्रताड़ना और अश्लील व्यवहार की शिकायत की और लिखित रूप में अपनी पीड़ा व्यक्त की।
बीएससी (ऑनर्स) पर्यावरण विज्ञान के द्वितीय और तृतीय वर्ष की छात्राओं ने कुलपति से इस मामले की जांच की मांग की है। शिकायत मिलने पर कुलपति ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। इससे पहले भी एक अन्य छात्रा ने इन्हीं आरोपों के आधार पर शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और वह पहले से ही जांच का सामना कर रहे हैं।
बीएससी (ऑनर्स) द्वितीय वर्ष की छात्रा ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया कि शिक्षक ने उसे कई बार आपत्तिजनक वीडियो कॉल और अश्लील संदेश भेजे। शिक्षक रात 11:57 बजे के बाद फोन पर बात करते थे और सुबह 8 बजे विभाग आने का दबाव डालते थे, जबकि विभाग का समय सुबह 10 बजे का होता है।
इसी प्रकार तृतीय वर्ष की एक और छात्रा ने भी इसी शिक्षक पर मानसिक उत्पीड़न और अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया। उसका कहना था कि शिक्षक ने उससे यह कहा कि यदि वह उनके साथ रहेगी तो उसे गोल्ड मेडल मिल जाएगा। जब छात्रा ने उनकी बात नहीं मानी तो उसे मानसिक रूप से परेशान किया जाने लगा।
इस बारे में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने कहा कि, दो छात्राओं ने मुझसे मुलाकात कर शिक्षक के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। उनके शिकायती पत्रों को ग्रीवांस सेल को दे दिया गया है। शुक्रवार को दोनों छात्राओं को साक्ष्य के साथ बुलाया गया है। दोनों का बयान दर्ज कराने के बाद आरोपी शिक्षक का बयान लिया जाएगा। अंतिम निर्णय जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद लिया जाएगा। प्रो. वंदना सिंह, कुलपति।