Connect with us

पूर्वांचल

शिकायत का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे लोकपाल मनरेगा

Published

on

हलिया, मिर्जापुर। विकास खण्ड के ग्राम पंचायत में मनरेगा द्वारा कराए गए गुणवत्ता विहीन कार्यों की शिकायत मिलने पर लोकपाल मनरेगा मदन लाल गुप्ता द्वारा सोमवार को ग्राम पंचायत मतवार पहुंचकर जुनियर हाई स्कूल में मनरेगा द्वारा कराए गए इंटर लॉकिंग कार्य, बाउंड्री वॉल, बच्चों की उपस्थिति इत्यादि का स्थलीय निरीक्षण किया।

इसके बाद बीते 27 जुलाई को खण्ड विकास अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा की गई जांच आख्या रिपोर्ट मांगी गई रिपोर्ट आख्या मे खराब मटेरियल की दर्ज़ न होने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए हुए पुनः सम्पूर्ण डिटेल प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया।

जिसमें इंटर लॉकिंग कार्य का पुरा विवरण कार्य की एमबी किसके द्वारा की गई है संबंधित फर्म मटेरियल डिटेल, डमरू सेफ ईंटों की संख्या कितनी है विगत में की गई जांच की आख्या गुणवत्ता विहीन कार्य मिलने पर कार्रवाई रिपोर्ट इत्यादि प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया।

इसके बाद मनरेगा संबंधित दस्तावेज मांगा गया जिसपर रोजगार सेवक द्वारा संतोष जनक दस्तावेज प्रस्तुत करने पर प्रसन्नता व्यक्त की वही पंचायत भवन पर उपस्थित रजिस्टर न मिलने संबंधित टी ए संतोष तिवारी पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए समस्त दस्तावेज दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार, एपीओ ज्ञान सिंह, टीए संतोष तिवारी, ग्राम प्रधान लालबहादुर पाल, रोजगार सेवक दया शंकर, पंचायत सहायक भीम सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page