मिर्ज़ापुर
शारदीय नवरात्रि से पहले विंध्याचल में तैयारीयों का निरीक्षण

मिर्जापुर। शारदीय नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए ईओ जी लाल ने विंध्याचल पहुंचकर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। उन्होंने सदर बाजार, नयी वीआईपी, पुरानी वीआईपी, मंदिर परिसर और पक्का घाट सहित कई जगहों का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान नालियों के ढक्कन हटवाकर उनकी सफाई कराई गई और कर्मचारियों को मंदिर परिसर व आसपास विशेष साफ-सफाई बनाए रखने का निर्देश दिया गया।
साथ ही कूड़ा उठान तेजी से करने पर भी जोर दिया गया। ईओ ने कहा कि नवरात्रि मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, इसलिए समय से पहले सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। निरीक्षण के दौरान सफाई निरीक्षकों, नायकों और कर्मचारियों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
Continue Reading