Connect with us

गाजीपुर

शादियाबाद के उद्योगपति के बेटे का हरिद्वार में उपनयन संस्कार संपन्न

Published

on

शादियाबाद (गाजीपुर)। जनपद के शादियाबाद कस्बा कोइरी निवासी एवं मशहूर उद्योगपति (विमल स्टील & कोमल सीमेंट एजेंसी ) के मालिक कोमल यादव के सुपुत्र विमल यादव का उपनयन संस्कार हरिद्वार स्थित पतंजलि आचार्यकुलम में विधि-विधानपूर्वक संपन्न हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोमल यादव के पिता रामायण सिंह यादव 2018 तक शिक्षक के रूप में सेवाएं देते रहे। अवकाश प्राप्त करने के बाद भी वे शादियाबाद परिक्षेत्र के इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेजों में प्रधानाचार्यों की अनुमति लेकर विद्यार्थियों को संस्कार और सभ्यता का पाठ पढ़ाते हैं। उनकी शिक्षण शैली से बच्चों को आत्मबोध के साथ जीवन मूल्यों की प्रेरणा मिलती है। इसके अतिरिक्त, वे अनोखर ग्राम सभा के मंदिरों में जाकर राम के चरित्र पर प्रवचन देते हुए समाज में नैतिक मूल्यों के संवर्धन का कार्य कर रहे हैं।

कोमल यादव की माता दुर्गावती देवी ने भी अपने पुत्रों में स्वाभिमान और संस्कार के बीज रोपने में अहम भूमिका निभाई है।

Advertisement

उपनयन संस्कार के अवसर पर कोमल यादव ने बताया कि उन्होंने अपने माता-पिता की प्रेरणा, पत्नी रमिता देवी और भाइयों के सहयोग से यह निर्णय लिया कि बच्चों की शिक्षा-दीक्षा ऐसे वातावरण में हो, जहां शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति और सभ्यता का समुचित समावेश हो। उन्होंने कहा, “उपनयन संस्कार केवल धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि सनातन धर्म, ज्ञान और संस्कार के मार्ग पर पहला कदम है।”

इस अवसर पर परिवार के सदस्य और बड़ी संख्या में शुभचिंतक उपस्थित रहे। क्षेत्रवासियों ने विमल यादव को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। कोमल यादव ने संदेश दिया कि प्रत्येक हिंदू परिवार को अपने बच्चों में संस्कृति और संस्कार के संचार के लिए ऐसे धार्मिक अनुष्ठान अवश्य करने चाहिए, जिससे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page