Connect with us

गोरखपुर

शातिर पशु तस्कर अनवर अंसारी गिरोह पर पुलिस ने दर्ज किया गैंगस्टर एक्ट

Published

on

गोरखपुर। जिले की गीड़ा पुलिस ने लंबे समय से सक्रिय कुख्यात पशु तस्कर अनवर अंसारी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गिरोह के सरगना अनवर अंसारी सहित उसके दो सहयोगी भारत कुशवाहा और पर्विंद कुमार को पुलिस ने गैंग का सदस्य चिन्हित किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन और एसपी नॉर्थ व क्षेत्राधिकारी गीड़ा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अनवर अंसारी अपने साथियों के साथ मिलकर वर्षों से संगठित तरीके से पशुओं की अवैध तस्करी कर रहा था और इलाके में भय का वातावरण बना रखा था।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 5 नवम्बर 2024 को गीड़ा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से तीन पशु बरामद किए गए थे। इस संबंध में एफआईआर संख्या 578/2024 पंजीकृत की गई थी, जिसमें गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में कार्रवाई हुई थी।

मुख्य आरोपी अनवर अंसारी, पुत्र स्वर्गीय अब्दुल, निवासी कंचनपुर थाना तरकुलवा (देवरिया) के खिलाफ विभिन्न जिलों — देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर और अयोध्या — में अब तक 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में गोवध निवारण अधिनियम, गंडा एक्ट, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, पशु क्रूरता अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं।

वहीं गिरोह के सदस्य भारत कुशवाहा, पुत्र किशोर, निवासी जीरा मुगलही थाना चौरा खास (कुशीनगर) और पर्विंद कुमार, पुत्र ओमप्रकाश, निवासी बसही थाना पवई (आजमगढ़) पर भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Advertisement

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से अंतरजिला पशु तस्करी नेटवर्क का हिस्सा रहा है और इसके खिलाफ की गई यह कार्रवाई भविष्य में पशु तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मील का पत्थर साबित होगी।

गोरखपुर पुलिस ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा, और ऐसे किसी भी गिरोह को बख्शा नहीं जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page