चन्दौली
‘शहीद हीरा सिंह राजकीय महाविद्यालय’ में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
धानापुर (चंदौली)। शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के स्वयंसेवकों ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत व्यापक सफाई अभियान चलाया।
महाविद्यालय के वनस्पति उद्यान में स्वयंसेवकों ने फावड़ा, कुदाल, खुरपी और झाड़ू लेकर सफाई कार्य किया। इस दौरान अमरूद, जामुन, अनार और करौंदा के पौधों की देखभाल करते हुए उन्हें मिट्टी चढ़ाई गई और पानी भी दिया गया। अभियान के दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ परिसर से न केवल छात्रों का शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर रहता है, बल्कि मानसिक रूप से भी वे सक्रिय और सकारात्मक बने रहते हैं। उन्होंने महाविद्यालय को स्वच्छ बनाए रखने की जिम्मेदारी छात्रों और प्राध्यापकों, दोनों की बताई।
स्वच्छता अभियान के प्रति एनएसएस स्वयंसेवकों की यह पहल महाविद्यालय में स्वच्छ और हरित वातावरण बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।