गाजीपुर
शहीद हरेंद्र यादव का शहादत दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया

गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के देउपुर गाई गांव सभा निवासी शहीद हरेंद्र यादव का शहादत दिवस बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। लोगों ने अपने जीवन को देश के लिए न्योछावर करने वाले इस महान सपूत को याद करते हुए उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम नारायण यादव, रामनिवास यादव, राम विजय यादव और शिवनारायण यादव सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही। सभी ने एक स्वर से शहीद हरेंद्र यादव के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया और कहा कि उनका जीवन हमेशा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहेगा।