पूर्वांचल
शहीद बीएसफ के जवान अखिलेश के बच्चों को परिवहन मंत्री ने प्रदान किया 50 लाख का चेक

गाजीपुर: गत दिनों छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों द्वारा माइंस विस्फोट में शहीद हुए गाजीपुर के लाल अखिलेश कुमार राय के शेरपुर खुर्द स्थित पैतृक आवास पर रविवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उनके घर पहुंचे और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषित शहीद अखिलेश कुमार राय की पत्नी विंध्या राय के नाम जारी 50 लाख का चेक विंध्या राय के अस्वस्थ होने के कारण उनके बच्चों को सौंपा ! अपने पति के बलिदान के सदमे से विंध्या राय अभी भी पूरी तरह से उबर नहीं सकी हैं ! डॉक्टर के मुताबिक उनकी स्थिति में सिर्फ मामूली सा सुधार हुआ है और अभी उन्हें आराम करने की सख्त जरूरत है !
शहीद जवान के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि देश सेवा में शहीद हुए अखिलेश कुमार राय के परिवार के इस दुःख की घड़ी में सरकार और प्रशासन उनके साथ खड़ी है और हर संभव मदद के लिए तैयार है !