वाराणसी
शहीद की पत्नी के मकान को चोरों ने बनाया निशाना
वारदात के बाद चोरों ने किचन में खाया गुड़-बिस्किट, पानी पीकर आराम से निकले
वाराणसी। कारगिल युद्ध में शहीद जवान मनीष कुमार सिंह के घर चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने शहीद की पत्नी के मकान को निशाना बनाते हुए करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और लैपटॉप चोरी कर लिया। यह घटना लालपुर थाना क्षेत्र के लमही इलाके की बताई जा रही है।
लमही निवासी चंचला सिंह ने बताया कि उनके पति मनीष कुमार सिंह वर्ष 2001 में कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए शहीद हो गए थे। वह अपनी बेटी के साथ लमही स्थित मकान में रहती हैं। दो दिन पहले वह अपने पैतृक गांव मढ़ी, जौनपुर गई थीं।
अगली सुबह जब वह गांव से लौटकर घर पहुंचीं तो मकान का मुख्य दरवाजा खुला मिला और अंदर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। यह देखकर वह घबरा गईं और तत्काल डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
पीड़िता के मुताबिक, चोरों ने घर में घुसकर दूसरी मंजिल पर रखी तिजोरी और अलमारी तोड़ दी और करीब 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण समेट ले गए। चोरी गए सामान में सोने का हार, चेन, ब्रेसलेट, झुमके, बालियां, लॉकेट, अंगूठियां, टॉप्स, नाक की कील के साथ ही चांदी के सिक्के, प्लेट, चम्मच और चांदी की चेन शामिल है। इसके अलावा 21 हजार रुपये नकद और करीब 63 हजार रुपये कीमत का लैपटॉप भी चोर उठा ले गए।
बताया गया कि चोरों ने वारदात को पूरी इत्मीनान से अंजाम दिया। उन्होंने घर के किचन में रखे गुड़, बिस्किट और बादाम की पट्टी खाई तथा पानी भी पिया। इसके बाद घर की तलाशी लेकर मौके से फरार हो गए।
पीड़िता ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में सामने आया है कि दो चोर रात करीब 12:43 बजे मकान की बाउंड्री फांदकर भीतर दाखिल हुए थे और करीब दो घंटे सात मिनट तक घर में रहने के बाद रात 2:50 बजे चोरी का सामान लेकर भाग निकले।
सूचना मिलने पर लालपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस संबंध में इंस्पेक्टर लालपुर राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
