गाजीपुर
शराब तस्करी का भंडाफोड़, चार तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर। नगसर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए चारों अभियुक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में ईंटों के बीच शराब छिपाकर ले जा रहे थे।
थानाध्यक्ष नगसर अभिराज सरोज अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान असांव रोड के पास मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रैक्टर ट्रॉली से शराब तस्करी की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से हरिराम, छोटू, कृष्ण कुमार उर्फ डब्लू राम और नारायण राम को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों में एक झारखंड के रांची जिले का निवासी भी शामिल है।
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में दो ट्रैक्टर ट्रॉली से कुल 788.28 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। इसमें 10 पेटी बियर (120 लीटर), 20 पेटी देशी शराब (192 लीटर) और 55 पेटी अंग्रेजी शराब (476.28 लीटर) शामिल है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष नगसर ने बताया कि इस मामले में थाना नगसर हाल्ट पर आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चारों आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अभिराज सरोज, वरिष्ठ उप निरीक्षक शिवाकान्त मिश्रा तथा अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। बरसात के मौसम में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जहरीली और नकली शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सके।