Connect with us

गाजीपुर

शम्स मॉडल स्कूल, मुर्की खुर्द में विज्ञान प्रयोगशाला का शुभारंभ

Published

on

महान सेनानी बहादुर शाह ज़फर की कुर्बानी और नेहरू जी के बच्चों से प्रेम पर हुई सार्थक गोष्ठी

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद तहसील के ग्राम मुर्की खुर्द स्थित शम्स मॉडल स्कूल के प्रांगण आज विज्ञान प्रयोगशाला का भव्य उद्घाटन और बाल मेले का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दिल्ली से पधारे इंजीनियर शकील हुसैन ख़ाँ तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. रौशन आरा ने शिरकत की।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथियों ने महान स्वतंत्रता सेनानी बहादुर शाह ज़फर द्वारा अपने बच्चों की दी गई कुर्बानी और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के बच्चों के प्रति अथाह प्रेम को याद करते हुए कहा कि “रहती दुनिया तक इन दो महान हस्तियों के त्याग और बच्चों के प्रति प्रेम को भुलाया नहीं जा सकता।”

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि और जिज्ञासा का विकास होगा, जो उनके भविष्य को नई दिशा देगा।

Advertisement

मुख्य अतिथि द्वारा विज्ञान प्रयोगशाला व बाल मेले का उद्घाटन करते ही विद्यालय परिसर में उत्साह और उमंग की लहर दौड़ गई। बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत और देशभक्ति गीत ने सभी का दिल मोह लिया और कार्यक्रम को भावपूर्ण बना दिया।

इस अवसर पर महिमा प्रजापति, विनोद कुमार, सन्ध्या खरवार, सुषमा यादव, संजू पासवान, रिंकी यादव, आयशा सिद्दीकी, सानियां खातून, पूनम यादव, अरमान खान, राजकुमारी शर्मा, खुशी शर्मा, ज्योति यादव, सोनम कुमारी, प्रियांशु यादव, नाज़िम रज़ा सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

गोष्ठी की अध्यक्षता आफरीन बेगम ने की, जबकि कार्यक्रम का कुशल संचालन अदनान रज़ा ने किया। अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या निकहत परवीन ने सभी अतिथियों और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम बच्चों के मन पर अमिट छाप छोड़ गया और विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन विद्यालय के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित हुआ।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page