वाराणसी
वैदिक फाउंडेशन काशी द्वारा किया गया काशी युवा महोत्सव का आयोजन
वाराणसी। वैदिक फाउंडेशन काशी द्वारा महमूरगंज स्थित श्रृंगेरी मठ में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में काशी युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जौनपुर से राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे एवं भारत माता मिशन के पीठाधीश्वर श्री विवेक चैतन्य महाराज रहे इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया एवं वक्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात किया गया इस अवसर पर मुख्य रूप से वैदिक फाउंडेशन काशी के अध्यक्ष एवं महामंत्री तथा भारत सरकार रेल मंत्रालय के सदस्य सचिन मिश्रा, डॉक्टर नीरज खन्ना, सतीश चंद्र मिश्रा शहीद शहर के कई अन्य विशिष्ट जन एवं समाजसेवी मौजूद रहे।
