गाजीपुर
वेद इंटरनेशनल स्कूल में बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
गाजीपुर। जिले के बासुपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल मेज हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में बाल मेला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक पंकज प्रकाश श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य रितेश कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया।

बाल मेले में विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए खान पान और खेलकूद के विभिन्न स्टॉल आकर्षण का केन्द्र रहे। खाद्य पदार्थों और खेलकूद में अपने बच्चों के उत्साहपूर्वक सहभागिता की झलक ने अभिभावकों और आगंतुकों का मन मोह लिया।

वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने नवाचार और रचनात्मकता का परिचय देते हुए अनेक रोचक एवं उपयोगी वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किए। पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, अक्षय ऊर्जा, रोबोटिक्स और डिजिटल इंडिया जैसे विषयों पर आधारित प्रदर्शनी की सराहना सभी ने की।


विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच और कल्पनाशीलता को देखकर आगंतुक अभिभूत हो गए। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में शामिल कर उनकी आत्मविश्वास शक्ति बढ़ाने की पहल और प्रेरक कही।

प्रधानाचार्य रितेश कुमार मिश्र ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में प्रतिस्पर्धा का भाव जागृत होता है और आत्मनिर्भर बनने की भावना आती है।

अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को और अधिक सफल बनाया। उत्कृष्ट आयोजन में विद्यालय के प्रबंधन में सहयोगी अनुदेशिका अपूर्वा सिन्हा, शैलेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, वरिष्ठ अध्यापक सक्षम गुप्ता, पिंटू राजभर, विश्वेश पाठक, पूनम श्रीवास्तव, सीमा यादव, मोनिका श्रीवास्तव, अर्चना यादव, नम्रता मिश्रा, अल्पना राय तथा मंजूला अग्रवाल की सराहनीय भूमिका रही। अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम समापन की घोषणा की।
