वाराणसी
वेदांता में महिला के गर्भाशय से निकला 4 किलो का ट्यूमर

तीन साल से पेट दर्द, पीठ दर्द व अत्यधिक रक्तस्राव से जूझ रही महिला को मिली निजात
वाराणसी । पांडेपुर मेंटल हॉस्पिटल रोड स्थित वेदांता स्पाइन केयर सेंटर हॉस्पिटल में शनिवार को पूर्वान्ह बड़ागांव निवासिनी निर्मला देवी 40 वर्ष नामक महिला के पेट के गर्भाशय से मेजर डॉक्टर एस के मिश्रा की टीम ने सफल ऑपरेशन पर 4 किलो का ट्यूमर निकाला । जिसके बाद 3 साल से पेट दर्द, पीठ दर्द तथा अत्यधिक रक्तस्राव से जूझ रही महिला को राहत मिली । बताते चलें कि महिला ने ग्रामीण अंचल के बहुत से डॉक्टरों सहित शहर में कई जगह अपना चेकअप इलाज करवाया लेकिन महिला को असहनीय पीड़ा से निजात नही मिली ।
वेदांता स्पाइन केयर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ इंद्रजीत पांडेय ने बताया कि बड़ागांव के बलुआ निवासी रमेश चंद्र अपनी पत्नी निर्मला देवी को लेकर उनके चिकित्सालय में 2 दिनों पूर्व आए थे । जिसके बाद जांच में गर्भाशय में ट्यूमर पाया गया था । इस पर उन्होंने मेजर डॉक्टर एस के मिश्रा, डॉक्टर पीके तिवारी स्वयं तथा कुशल स्टाफ को साथ लेकर शनिवार को पूर्वान्ह ऑपरेशन में जुट गए । लगभग एक घण्टे चले ऑपरेशन के बाद महिला के गर्भाशय से सफलता पूर्वक 4 किलो का ट्यूमर निकाल दिया गया । महिला के सफल ऑपरेशन पर परिजनों ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी ।
