Connect with us

वाराणसी

वेंडिंग जोन में नगर निगम दस्ता द्वारा किए गए उत्पीड़न के विरोध में पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। नगर निगम अतिक्रमण दस्ता द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के नाम पर वेंडिंग जोन में वैधानिक रूप से अपना ठेले पर कार्य कर रही शकुंतला देवी के साथ जोर जबरदस्ती के कारण सदमे से उनकी मृत्यु हो गई जिससे परिवार पर आकस्मिक वज्राघात हो गया।जिससे पटरी व्यवसायियों में अत्यंत रोष व्याप्त हो गया,जिससे हजारों पटरी व्यवसायी एकत्र हो गए,मौके पर सभी पटरी व्यवसायियों ने जी-20 के नाम पर रोज-रोज अवैधानिक तरीके से नगर निगम द्वारा वेंडिंग जोन को उजाड़ने का व्यापक विरोध किया गया व यह निर्णय लिया गया कि घटना की जांच किसी आई०पी०एस० की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा शीघ्रता शीघ्र कराई जाए एवं दोषियों को दंडित किया जाए।

आगामी G20 के नाम पर पुलिस विधिक कार्यवाही पर भी तत्काल रोक लगाई जाए
पूर्व से निर्धारित वेंडिंग जोनों को उजाड़ना बंद करे
फेरी पटरी ठेला व्यवसायी समिति सचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन से मिलकर कार्यालय वाराणसी में ज्ञापन के माध्यम से 3 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।
ज्ञापन लेते हुए पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन तत्काल प्रभाव से गोमतीजोन मे तैनात आई.पी.एस. अधिकारी विक्रांत वीर को जांच अधिकारी नियुक्त किया व निर्देश देते हुए कहा कि सभी तथ्यों पर पुलिस गंभीरतापूर्वक जांच करेगी पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया की दोषीयों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।जल्द जल्द से जांच कर सभी संबंधित विभाग/प्रधानमंत्री कार्यालय को उपलब्ध करावे। किसी भी रेहड़ी पटरी वालो की आजीविका कानूनी कार्यवाही की वजह से प्रभावित नही होगी। वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत अध्यक्ष ने कहा कि अगर जल्द दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो आगामी G20 प्रथम दिन अतिथियो आगमन पे दुकाने बंद करके विरोध दर्ज करवायेगे।
ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर सिन्हा,सचिव अभिषेक निगम, वाराणसी व्यापार मण्डल काशीप्रांत अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरि,प्रकाश कुमार श्रीवास्तव,विकास यादव,गुलाब सोनकर,बंटी सोनकर, मंतोष गुप्ता, सतधरोहर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa