वाराणसी
वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर निगम लगाए 68397 पौधे
वाराणसी। नगर निगम एवं वाराणसी स्मार्ट सिटी लि0, वाराणसी द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य 80417 पौधों के सापेक्ष 68397 तथा 12603 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष कुल चिन्हित 309 स्थलों पर रोपित करने के कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7ः00 बजे महापौर व नगर आयुक्त, वाराणसी के नेतृत्व में उदय प्रताप कालेज परिसर व मा0 विधायक नीलकंठ तिवारी द्वारा आनन्द बाग उद्यान, दुर्गाकुण्ड व वृक्षारोपण महाअभियान के नोडल प्रभारी एम0 देवराज ने भिखारीपुर पोखरा एवं आदित्य नगर से शुरुआत किया गया। अपर नगर आयुक्त राजीव राय, उदय प्रताप कालेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्र छात्राओं, गणमान्य नागरिक, एन0सी0सी0 कैडेट, स्पोर्टस हास्टल के खिलाड़ियों द्वारा पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त द्वारा शहीद उद्यान, सिगरा मे एवं समस्त वार्डों के पार्षदगंण द्वारा अपने वार्डों मे चिन्हित स्थलों पर जोनल अधिकारी के साथ पूरे उत्साह के साथ वृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु प्रतिभाग किया गया। लक्ष्य के सापेक्ष सायंकाल 6ः00 बजे तक 68397 पौधों का रोपण किया गया।
