Connect with us

गाजीपुर

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्राचार्य परिषद का गठन

Published

on

प्रो. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय बने अध्यक्ष

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में प्राचार्य परिषद का गठन शनिवार को जौनपुर स्थित गोल्डन ट्री होटल में सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इस अवसर पर परिषद के सभी सदस्यों ने भाग लिया और नए पदाधिकारियों का चयन किया गया।

स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसी तरह प्रोफेसर सुरेश कुमार पाठक महामंत्री, प्रोफेसर शंभू नाथ चौहान उपाध्यक्ष, प्रोफेसर सुधाकर सिंह संयुक्त मंत्री और प्रोफेसर बृजेश कुमार जायसवाल को कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया।

बैठक में प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, प्रोफेसर मिथिलेश पाण्डेय, प्रोफेसर सुनील सिंह, प्रोफेसर राकेश कुमार पाण्डेय, प्रोफेसर विजय कुमार राय, प्रोफेसर दिवाकर सिंह और प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ला सहित अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रोफेसर राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने सभी प्राचार्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह प्राचार्य परिषद विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करेगी। हम सभी मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में नए मानदण्ड स्थापित करने और विद्यार्थियों के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

नवनिर्वाचित महामंत्री प्रोफेसर सुरेश कुमार पाठक ने कहा कि प्राचार्य परिषद सभी के हितों का संरक्षण करते हुए विश्वविद्यालय के शैक्षणिक उत्थान में हर स्तर पर सहयोग के लिए तत्पर रहेगी। यह गठन विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं प्राचार्यों के बीच समन्वय और सहयोग बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

ज्ञातव्य है कि महाविद्यालयों में स्थायी प्राचार्य नहीं रहने के कारण यह प्राचार्य परिषद काफी समय बाद आयोग से नियुक्त प्राचार्यों द्वारा गठन की गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page