Connect with us

गाजीपुर

विशाल जल यात्रा के साथ नौ दिवसीय शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ

Published

on

गाजीपुर। शेरपुर पंचायत के मृत्युंजय राय व्यायामशाला मैदान में नौ दिवसीय शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को विशाल जलयात्रा और भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ। इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने उत्साह और भक्ति भाव के साथ भाग लिया।

श्रीधर द्विवेदी की अगुवाई में 16 वैदिक ब्राह्मणों की टोली ने शंखध्वनि और वैदिक ऋचाओं के सस्वर पाठ के साथ शोभायात्रा निकाली। यात्रा में ध्वजा पताका लिए यज्ञ कमेटी के पदाधिकारी और युवा सदस्य शामिल थे। पवित्र कलशों को सिर पर धारण किए सजी-धजी महिलाएं और युवतियां कतारबद्ध होकर चल रही थीं। शोभायात्रा के दौरान धार्मिक धुनों पर युवा और ग्रामीण “हर हर महादेव” के जयकारे लगाते हुए श्रद्धा और उल्लास से झूम उठे। हाथी-घोड़ों और गाजे-बाजे के साथ निकली इस भव्य यात्रा ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।

श्री शिव शक्ति सनातन धर्म ट्रस्ट के मार्गदर्शन में योगी बिजेंद्र नाथ, कामाख्या पीठ के अघोरी जी, संत ज्ञानानंद जी, महाराज मुकेश शास्त्री और रविशंकर पांडेय जैसे संतों ने इस महायज्ञ का नेतृत्व किया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष लल्लन राय, कोषाध्यक्ष डॉ. रमेश राय, शंकरदयाल राय, स्वामी अक्षयानंद, कृष्णानंद उपाध्याय, अमरनाथ राय, पकालू राय, डब्बू राय, आनंद पहलवान, कैलाश राय और गणेश राय ने भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था बनाए रखने की अहम जिम्मेदारी निभाई।

Advertisement

कलश यात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर गांव का भ्रमण करने के पश्चात शेरपुर घाट गंगा नदी पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी-देवताओं का आह्वान किया गया और उपचारित जल को कलशों में भरकर यज्ञ स्थल पर विधिपूर्वक प्रतिष्ठापित किया गया। यज्ञाचार्य श्रीधर द्विवेदी के अनुसार, यज्ञ मंडप में नौ कुंडों की व्यवस्था की गई है, जहां 16 विद्वान पंडित हवन संपन्न कराएंगे।

यह महायज्ञ क्षेत्र में आध्यात्मिक चेतना जागृत करने के साथ-साथ जनमानस में धार्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि का संचार करेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page