गाजीपुर
विभूति एक्सप्रेस से दो शराब तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने ट्रेनों के माध्यम से शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए सघन अभियान चलाया। निरीक्षक प्रभारी दिलदारनगर के नेतृत्व में बीती रात स्टेशन परिसर व प्लेटफार्म पर गश्त के दौरान आरपीएफ टीम ने गाड़ी संख्या 12334 विभूति एक्सप्रेस के सामान्य कोच से दो तस्करों को दबोचा।
दोनों आरोपी अपने शरीर पर सेलो टेप की सहायता से अंग्रेजी शराब की बोतलें छिपाकर बिहार ले जा रहे थे। जांच में उनके पास से कुल 28 बोतलें (ब्रांड–8 PM) अंग्रेजी शराब बरामद की गईं। प्रत्येक बोतल की धारिता 180 एमएल और कुल मात्रा लगभग 5.04 लीटर पाई गई। बरामद शराब का कुल मूल्य लगभग ₹3640 आंका गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान गौरीशंकर पांडेय (43 वर्ष), निवासी – बिहटा, जिला पटना तथा हैप्पी राज (23 वर्ष), निवासी – नौबतपुर, जिला पटना (बिहार) के रूप में हुई है।
अभियान में निरीक्षक गणेश सिंह राणा, उपनिरीक्षक बिरेन्द्र सिंह, आरक्षी सुमेश केशरी और आरक्षी हरिशंकर सिंह (सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट दिलदारनगर) शामिल रहे।
आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन में अंग्रेजी शराब का परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित है, क्योंकि यह ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकता है। इसी कारण मौके पर ही शराब को जब्त करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNSS) के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्रवाई की गई।
उपनिरीक्षक बिरेन्द्र सिंह द्वारा प्रस्तुत लिखित तहरीर पर आरपीएफ पोस्ट दिलदारनगर में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
