मिर्ज़ापुर
विभागीय लापरवाही से दवा मानकों की उड़ रही धज्जियां
मिर्जापुर। जिले में दवा दुकानों को लेकर औषधि विभाग की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। सरकारी नियमों के अनुसार दवा की दुकान का आकार कम से कम दस बाई दस होना अनिवार्य है, लेकिन जिले में 1562 से अधिक दुकानें इस मानक को पूरा नहीं कर रही हैं।
इसके बावजूद विभाग की ओर से न तो जांच की जा रही है और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई।जानकारी के मुताबिक औषधि विभाग द्वारा लाइसेंस जारी करने के बाद मानकों की जांच तक नहीं की जाती। यह स्थिति विभागीय उदासीनता और भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है। आश्चर्य की बात यह है कि जिला मुख्यालय स्थित मंडलीय चिकित्सालय और भैरो नेत्र चिकित्सालय के आसपास की कई दुकानें भी इस नियम का पालन नहीं कर रही हैं।
उच्चाधिकारियों की मौजूदगी के बावजूद इन दुकानों पर कोई कार्यवाही नहीं होना बड़ा सवाल खड़ा करता है।अगर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए तो विभागीय स्तर पर बड़े घोटाले का खुलासा हो सकता है। फिलहाल मानकों की अनदेखी और कार्रवाई न होना दवा कारोबार में भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा है।
