मिर्ज़ापुर
विन्ध्याचल मण्डल को 62 योजनाओं में ए-प्लस ग्रेड, लापरवाह अफसरों को चेतावनी

मिर्जापुर। विन्ध्याचल मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यक्रमों एवं कानून-व्यवस्था की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा में मण्डल के तीनों जनपदों मीरजापुर, सोनभद्र एवं भदोही को 62 मदों में ए-प्लस श्रेणी प्राप्त हुई है, जबकि सी एवं डी श्रेणी वाले विभागीय अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरे न करने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि विकास कार्यों में तेजी लाकर मण्डल को प्रदेश में शीर्ष रैंक दिलाई जाए। समीक्षा बैठक में आईजी आर.पी. सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, सोनभद्र बी.एन. सिंह, भदोही के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस अधीक्षकगण एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जनकल्याणकारी योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन
समीक्षा के दौरान बताया गया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय सोलर लाइट योजना, छात्रवृत्ति, कृषि योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पेयजल, दुग्ध वितरण, पेंशन योजनाएं, स्वास्थ्य व शिक्षा समेत कुल 62 योजनाओं में तीनों जनपदों को ए-प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ है।
गौशालाओं व जल स्रोतों की विशेष व्यवस्था
मण्डलायुक्त ने गर्मी को देखते हुए गौशालाओं में छाया, पेयजल व हरे चारे की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। तालाब, पोखरों व कूपों को 1 मई से नहरों के माध्यम से भरने की कार्यवाही शुरू करने को कहा गया ताकि 15 मई तक जल आपूर्ति बनी रहे।
स्वास्थ्य, शिक्षा व जल आपूर्ति कार्यों की समीक्षा
स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभागों में यूनीसेफ द्वारा कराए गए सर्वे की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को खामियां दूर करने के निर्देश दिए गए। जल निगम को खोदी गई सड़कों की मरम्मत व घरों में कनेक्शन तेजी से पूरा करने तथा समय से जलापूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।
कानून-व्यवस्था पर विशेष फोकस, थानों के रजिस्टर होंगे अपडेट
कानून-व्यवस्था की समीक्षा में मण्डलायुक्त एवं आईजी ने चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश, भूमिगत गैंग पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई तथा भूमि विवादों के समयबद्ध निस्तारण पर बल दिया। सभी थानों में त्योहार रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों को अपडेट करने और असलहों का वर्ष में एक बार मिलान कराने का निर्देश दिया गया।

आईजी आर.पी. सिंह ने कहा कि थाना व तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों का राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर निस्तारण कराया जाए। पुलिस अधीक्षक शिकायतकर्ताओं से मोबाइल पर फीडबैक लेकर संतुष्टिपरक समाधान की पुष्टि करें।
गुण्डा एक्ट, महिला उत्पीड़न, गैंगेस्टर सहित मामलों पर कार्रवाई के निर्देश
बैठक में गुण्डा एक्ट, महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी एक्ट, अवैध शराब, मादक पदार्थों की जब्ती व गौ-तस्करी जैसे गंभीर मामलों की गहन समीक्षा की गई और समयबद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।