चन्दौली
विधायक सुशील सिंह का 49वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, टॉपर श्वेता का हुआ सम्मान
चंदौली। धानापुर ग्रामसभा के नरौली स्थित वेद वेदांग पाठशाला में सैयदराजा विधायक सुशील सिंह का 49वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर चंदौली जनपद की टॉपर श्वेता यादव को सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि मिशन शक्ति के तहत श्वेता यादव को हाल ही में चंदौली जिले का जिलाधिकारी बनाया गया था, जिसकी उपलब्धि पर उपस्थित लोगों ने जमकर सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान 25 गरीब बच्चियों को साइकिल वितरित की गई। विधायक के आगमन पर वेद वेदांग पाठशाला के बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर समारोह का शुभारंभ किया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

बीजेपी नेता रमेश यादव ‘बबलू’ ने कहा कि चंदौली में लगातार चौथी बार विधायक बने सुशील सिंह का जन्मदिन कार्यकर्ता इसलिए मनाते हैं क्योंकि उन्होंने विकास कार्यों से लोगों के दिलों में जगह बनाई है।
अपने संबोधन में विधायक सुशील सिंह ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2000 से इस क्षेत्र की सेवा शुरू की थी और 2002 में पहली बार चुनाव लड़ा। सैयदराजा विधानसभा उनके लिए परिवार के समान है। उन्होंने कहा, “जनता की बदौलत ही देश में मोदी जी और प्रदेश में योगी जी की सरकार चल रही है। 2017 में योगी सरकार बनने के बाद 39 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया गया, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हुई और बहन-बेटियां सुरक्षित हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि आज भारत विश्व मंच पर मजबूती से खड़ा है — “मोदी जी अमेरिका के आगे नहीं झुके, और आज ब्रिटेन, जिसने हमें गुलाम बनाया था, वह भी भारत के आगे झुक रहा है।” विधायक ने बताया कि योगी सरकार में गंगा एक्सप्रेसवे, भारत माला परियोजना, मेडिकल कॉलेज जैसी कई बड़ी योजनाएं चंदौली में आई हैं।
उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “पहले अपराधियों का बोलबाला था, जबकि आज योगी सरकार में गुंडे-माफिया या तो जेल में हैं या प्रदेश से बाहर।” उन्होंने बताया कि योगी सरकार ने अब तक 7 लाख नौकरियां दी हैं, जिनमें सभी समाजों के लोगों को समान अवसर मिला है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कमलाकांत मिश्रा ने की तथा संचालन अरुण जायसवाल ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, सुरेश मौर्य, संतोष यादव, चंद्रभान कुशवाहा, सुजीत जायसवाल, देवेंद्र सिंह, सत्यवान मौर्य, विकास राजभर, चंद्रबली कुशवाहा, अशोक सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
