वाराणसी
विधायक पिण्डरा ने किया टेक होम राशन उत्पादन इकाई का उद्घाटन
वाराणसी| बड़ागाँव ब्लाक के ग्राम सभा बड़ागाँव खुशहालीपुर में उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका, टेक होम राशन उत्पादन इकाई उत्तर प्रदेश अंतर्गत संघर्ष प्रेरणा महिला लघु उद्योग ब्लाक मिशन प्रबंधन का उद्घाटन पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने किया।
इस के द्वारा समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा। बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के लिए पुष्टाहार तैयार कर विकास खण्ड के प्रत्येक गांव में वितरण किया जाएगा।
अपने संबोधन में पिण्डरा विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की मंसा के अनुरूप महिला सशक्तिकरण की इस इकाई की स्थापना की गई है।
साथ ही संबंधित अधिकारी को काम कर रही महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।
Continue Reading