वाराणसी
विधायक अवधेश सिंह ने अत्याधुनिक लैब का किया उद्घाटन, आयुष्मान कार्ड का वितरण
बड़ागांव पीएचसी पर बोले विधायक – “जनता की सेवा ही सबसे बड़ा मेवा”
पिंडरा (वाराणसी)। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में मंगलवार को मरीजों के लिए अत्याधुनिक लैब का शुभारंभ पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान विधायक ने लैब उपकरणों का निरीक्षण किया और खुद का ब्लड टेस्ट, ईसीजी व अल्ट्रासाउंड जांच करवाकर लैब की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया।
अपने संबोधन में पिंडरा विधायक ने कहा, “हम सबके लिए गर्व की बात है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव में इस तरह की आधुनिक लैब की शुरुआत हो रही है। यह पूरे बनारस में अपनी तरह की पहली लैब है, जहां गरीबों के लिए निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। अब आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को महंगे इलाज के लिए परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से ऐसी अत्याधुनिक सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रही हैं।”
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शेरमोहम्मद, पवन सिंह, डॉ. आलोक सिंह, मंगारी संतोष सिंह और अतुल रावत बेलवां सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।