Connect with us

राज्य-राजधानी

विधानमंडल सत्र कल से, आज होगी सर्वदलीय बैठक

Published

on

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा। योगी सरकार 17 दिसंबर को चालू वित्तीय वर्ष का दूसरा अनुपूरक बजट विधानसभा में पेश करेगी। इस बजट के माध्यम से सरकार प्रयागराज महाकुंभ, गंगा एक्सप्रेसवे, और जेवर एयरपोर्ट जैसी प्रमुख परियोजनाओं के लिए अतिरिक्त धनराशि की व्यवस्था करेगी।

अनुपूरक बजट पर मंथन जारी

शनिवार को वित्त विभाग में अपर मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों ने अनुपूरक बजट के आकार और प्राथमिकताओं पर गहन चर्चा की। सूत्रों के अनुसार, इस बार अनुपूरक बजट का आकार 10 से 15 हजार करोड़ रुपये के बीच हो सकता है।

सर्वदलीय बैठक आज

विधानमंडल सत्र के सुचारू संचालन के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्षी दलों से सत्र को सकारात्मक और शांतिपूर्ण तरीके से चलाने की अपील करेंगे। यह सत्र प्रदेश की विकास परियोजनाओं और आगामी प्रयागराज महाकुंभ के लिए वित्तीय प्रावधानों को लेकर महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa