गाजीपुर
विद्युत चोरी की जांच करने पहुंची टीम पर हमला, एसडीओ सहित तीन कर्मी घायल

दिलदारनगर (गाजीपुर)। बहुआरा ग्राम सभा में बुधवार सुबह बिजली चोरी की जांच करने गई विद्युत विभाग की टीम पर अराजक तत्वों ने हमला कर दिया। इस हमले में उपखंड अधिकारी (एसडीओ) लोकेश कुमार लोक, कंप्यूटर ऑपरेटर रितेश कुमार सिंह और नोडल अधिकारी धनंजय बिंद घायल हो गए।
विद्युत विभाग के अवर अभियंता सुरेश कुमार ने इस मामले में चार नामजद शाजिद खान, शाहिद खान, खुर्शीद खान और तनु खान सहित 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ दिलदारनगर थाने में तहरीर दी है। घटना से आक्रोशित होकर जमानियां और दिलदारनगर उपकेंद्र के सैकड़ों विद्युत कर्मी थाने पर पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
चेकिंग के दौरान हुआ हमला
उपखंड अधिकारी लोकेश कुमार लोक ने बताया कि मार्च महीने में राजस्व वसूली और विद्युत चोरी रोकने के लिए बहुआरा गांव में बुधवार सुबह 8 बजे चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस टीम में एसडीओ लोकेश कुमार लोक, नोडल अधिकारी धनंजय बिंद, टीजी द्वितीय, कंप्यूटर ऑपरेटर रितेश कुमार सिंह, लाइनमैन जितेंद्र कुमार, अनूप सिंह, राजकिशोर और रामनरायण शामिल थे।
जब चेकिंग टीम गांव के पश्चिम मुहल्ले में मस्जिद के पास विद्युत कनेक्शन की जांच कर रही थी, तभी कुछ स्थानीय अराजक तत्वों ने अभियान रोकने का प्रयास किया। इन लोगों ने न सिर्फ चेकिंग टीम को गाली-गलौज की, बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए उन पर हमला भी कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और टीम के सदस्यों के साथ हाथापाई की।
तीन कर्मी घायल, मुश्किल से बची जान
हमले में कंप्यूटर ऑपरेटर रितेश कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके होठ पर गहरी चोट आई और हाथ में भी चोटें आईं। नोडल अधिकारी धनंजय बिंद के चेहरे पर भी गंभीर चोट पहुंची। किसी तरह पूरी टीम अपनी जान बचाकर गांव से बाहर निकली और घटना की सूचना पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही अधिशासी अभियंता गोपी चंद्र भास्कर भी थाने पहुंचे। पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भदौरा भेजा।
मुकदमा दर्ज, जांच जारी
थाना निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर पर चार नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
इस घटना से विद्युत विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे कार्य बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे।