गाजीपुर
विद्यालय में घुसा बाढ़ का पानी, पठन-पाठन पूरी तरह ठप

कुंडेसर (गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के शेरपुर खुर्द स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाढ़ की चपेट में आ गया है। विद्यालय परिसर में तीन से चार फीट तक पानी भर गया है, जिससे शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है।
बाढ़ का पानी इस कदर भर गया है कि शिक्षक भी विद्यालय के अंदर प्रवेश करने से कतरा रहे हैं। नतीजतन, विद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह बाधित हो गया है और छात्र-छात्राएं घरों तक सीमित हो गए हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर राय ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की शाम से विद्यालय परिसर में बाढ़ का पानी आना शुरू हो गया था। रात भर में पानी की मात्रा इतनी बढ़ गई कि वह विद्यालय की कई कक्षाओं और कार्यालय कक्ष तक पहुंच गया।
गुरुवार की सुबह शिक्षक जब विद्यालय पहुंचे, तो देखा कि कई जरूरी दस्तावेज और सामान पानी में डूब चुके हैं। शिक्षकों ने पानी में घुसकर काफी मशक्कत के बाद कार्यालय का कुछ जरूरी सामान बाहर निकाला।
स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है और जब तक जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं होती, विद्यालय में शिक्षण कार्य शुरू होना संभव नहीं दिख रहा।