मिर्ज़ापुर
विकास योजनाओं की समीक्षा और कार्यों में तेजी लाने की DM की बैठक

मिर्जापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के सभी विकास खंड अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ विशेष बैठक आयोजित की। बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करना और उनके क्रियान्वयन में तेजी लाना था।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास योजनाओं में व्यक्तिगत रुचि और समर्पण के साथ काम किया जाए।
उन्होंने कहा कि इसका सीधा असर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की रैंकिंग में दिखाई देगा और जनपद की छवि सुधारने में मदद करेगा।बैठक में जिलाधिकारी ने एनआरएलएम के अंतर्गत गठित समूहों को सक्रिय करने के निर्देश दिए और कहा कि बैंकों से समय पर रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने सामूहिक विवाह योजना के तहत निर्धारित संख्या में आवेदन पत्रों को 20 अक्टूबर तक हर हाल में भरवाने और सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि नवंबर के पहले सप्ताह में सामूहिक विवाह सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सके।
जिलाधिकारी ने फैमिली आईडी योजना, गौशालाओं के सुंदरीकरण और ग्राम पंचायत स्तर पर समयबद्ध तरीके से बैठकों के आयोजन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक रोजाना खुली बैठक कराई जाए, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और एएनएम शिविर लगाएं, लोगों की जांच करें और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करें। इसके अलावा, अन्य विभागों के अधिकारी भी बैठकों में उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी दें और ग्रामीण समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक विकास खंड में कम से कम एक मॉडल गौशाला बनाई जाए। इन गौशालाओं में स्वस्थ गौवंश के साथ सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करने, चारा, पानी और पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण समय पर कराने और उसकी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को भेजने का निर्देश भी दिया।
बैठक में परियोजना निदेशक धर्मजीत सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट अंशुल हिन्दल, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव समेत सभी विकास खंड अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को ग्रामीण अंचलों में विकास कार्यों को समय पर और प्रभावी तरीके से लागू करने का भरोसा दिलाया और कहा कि जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए।