मिर्ज़ापुर
विंध्य कॉरिडोर विस्तार और अस्पताल में एसी लगाने पर सहमति

मिर्जापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने पत्रकारों के एक समूह से बातचीत के दौरान कहा कि प्रेस और प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल के लिए तीन माह के भीतर प्रेस वार्ता आयोजित करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने इसे विकास कार्यों में पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
पत्रकारों ने विंध्याचल के वृहद क्षेत्र में तारकेश्वर मंदिर, बूढ़ेनाथ, लोहन्दी महाबीर और बदेवरनाथ तक के धार्मिक स्थलों को जोड़कर विंध्य कॉरिडोर का विस्तार करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी को सौंपा, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि इसका गहन अध्ययन कर उचित निर्णय लिया जाएगा।
बातचीत के दौरान रजिस्ट्रार, सोसाइटी फर्म्स एंड चिट फंड कार्यालय को मिर्जापुर में खोले जाने के शासनादेश का पालन न होने पर भी चिंता व्यक्त की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसी क्रम में मंडलीय अस्पताल के सभी वार्डों में एयरकंडीशनर की सुविधा उपलब्ध कराने पर भी सहमति जताई गई ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पत्रकार भवन निर्माण की मांग को भी प्रमुखता से उठाया गया। अंत में मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा और चुनरी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जिलाधिकारी को भेंट की गई और जिले के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे जिनमें सलिल पाण्डेय, संतोष कुमार श्रीवास्तव, मनोज शुक्ल, शिवशंकर उपाध्याय, संजय दुबे, अजय शंकर गुप्ता, राकेश दुबे, मंगलापति दुबे, विश्वजीत दुबे, रोहित गुरु त्रिपाठी, विकास तिवारी, घनश्याम ओझा, रामलाल साहनी और श्यामनारायण तिवारी शामिल रहे।