वाराणसी
वाल्मीकि जयंती पर खुले रहेंगे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक

वाराणसी। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर मंगलवार को सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक खुले रहेंगे। पूर्व में जारी बैंक बंदी के आदेश को बाद में रद्द कर दिया गया, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय द्वारा आदेश संख्या 253 में एनआई एक्ट 1881 के अंतर्गत बैंक बंदी का निर्देश दिया गया था।
हालांकि, बाद में सचिवालय ने आदेश संख्या 253 को रद्द कर दिया और आदेश संख्या 254 जारी करते हुए बैंक बंदी के निर्देश को भी निरस्त कर दिया। इस प्रकार मंगलवार को सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक सामान्य दिनों की तरह पूर्ववत कार्य करते रहेंगे।
Continue Reading