वाराणसी
वाराणसी : सतुआ बाबा ने देखी द केरला स्टोरी, बोले, फिल्म देखकर सचेत होगी वर्तमान व भविष्य की पीढ़ी
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। संतोष दास सतुआ बाबा और अम्बरीश सिंह भोला ने द केरला स्टोरी फिल्म देखी। इसके लिए फिल्म के निदेशक व प्रोड्यूसर की सराहना की। साथ ही फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया। इसे वर्तमान व आगामी पीढ़ी तो सचेत करने वाली फिल्म बताया।
सतुआ बाबा ने कहा कि जो हमारे लोगों पर अत्याचार हुए हैं और जैसे छल व कपट के साथ हिंदुओं को तोड़ने पर आधारित यह फिल्म है। इसका एकमात्र उद्देश्य है कि इसे देखकर वर्तमान और भविष्य की पीढ़ी जागृत और सचेत होगी। इस तरह की साजिशों का शिकार नहीं होगी। अम्बरीश सिंह ने कहा कि देश के अंदर एक समाज को नीचा दिखाने का काम किया गया। उस पर यह रीयल स्टोरी बनी है। यह फिल्म काफी सराहनीय है। किसी प्रोड्यूसर ने समाज की सच्चाई व हकीकत को उजागर करने का काम किया है, यह सराहनीय कदम है।
