वाराणसी
वाराणसी विकास प्राधिकरण में लिपिकों का हुआ स्थानांतरण
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| उपाध्यक्ष द्वारा वाराणसी विकास प्राधिकरण में लंबे समय से एक ही पटल पर तैनात लिपिकों / कार्मिकों का पटल परिवर्तन करते हुये स्थानांतरित किया गया है। वाराणसी विकास प्राधिकरण में तैनात
विनोद कुमार राय, स्टोर कीपर को रिकार्ड अनुभाग में,
लेखा अनुभाग में तैनात गीता गुप्ता को नियोजन अनुभाग में,
संपत्ति अनुभाग में तैनात अभिषेक कुमार सिंह को अधिष्ठान अनुभाग में,
रिकार्ड अनुभाग में तैनात राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को स्टोर कीपर के रूप में,
नियोजन अनुभाग में तैनात सिकंदर कुमार को लेखा अनुभाग में,
निर्माण अनुभाग में तैनात राम बहादुर को निर्माण अनुभाग के साथ विधि अनुभाग में,
लेखा अनुभाग में तैनात विनोद कुमार को निर्माण अनुभाग में
तथा विधि अनुभाग में तैनात सूर्यभान को लेखा अनुभाग में तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है।