Connect with us

वाराणसी

वाराणसी विकास प्राधिकरण में धूमधाम से मनाया गया 73 वां गणतन्त्र दिवस

Published

on

वाराणसी विकास प्राधिकरण में कोरोना से बचाव हेतु प्रदत्त समस्त प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सचिव डा. सुनील कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा 73वें गणतंत्र दिवस के पर्व को धूमधाम से मनाया गया।

73वें गणतंत्र दिवस के पर्व पर वाराणसी विकास प्राधिकरण में प्रातः 8.30 बजे सचिव डा. सुनील कुमार वर्मा द्वारा समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया।

तत्पश्चात उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्र गान का सस्वर पाठ किया गया तथा संविधान सभा प्रस्तावना को मूल रूप में पाठ किया गया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महापुरुषों को नमन करते हुए संविधान द्वारा स्थापित मूल्यों एवं नियमों पर चलने तथा उनका पालन करने का संकल्प लिया गया।

इस अवसर पर संचालित सभा का संचालन श्री अभिषेक कुमार द्वारा किया गया। सभा को श्री अवधेश कुमार पाण्डेय, श्री सुनील कुमार सिन्हा, श्री दिनेश कुमार यादव, श्री प्रमोद कुमार तिवारी, श्री मनोज कुमार, श्री परमानंद यादव एवं सचिव डा. सुनील कुमार वर्मा द्वारा संबोधित किया गया।

उपस्थित समूह को संबोधित करते हुये सचिव महोदय द्वारा अपने नैत्यिक एवं दैनिक कार्य एवं व्यवहार में शुचिता एवं कर्तव्यपरायणता से समाज एवं राष्ट्र निर्माण हेतु अधिक प्रयास की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस अवसर पर प्राधिकरण अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्राधिकरण हित में कार्य करने हेतु प्रेरित करते हुये महोदय द्वारा विगत वर्ष की उपलब्धियों हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुये वर्तमान वर्ष के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आह्वानित किया गया।

Advertisement

स्वल्पाहार वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa