बड़ी खबरें
वाराणसी : राष्ट्रीय हिंदू दल ने ज्ञानवापी के बोर्ड से मस्जिद शब्द हटाकर चस्पा किया मंदिर शब्द
जिला अदालत द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद के व्यासजी तहखाने में पूजा-पाठ का अधिकार दिए जाने के बाद उत्साहित राष्ट्रीय हिंदू दल नाम के संगठन ने बुधवार रात विश्वनाथ मंदिर मार्ग पर लगे साइन बोर्ड से ज्ञानवापी मस्जिद के स्थान पर मंदिर का पोस्टर चस्पा कर दिया है।दो दिन पहले ही हिंदूवादी संगठन ने इस साइन बोर्ड पर आपत्ति जताते हुए पर्यटन निदेशालय एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था, जिसमें अनुरोध किया गया था कि साइन बोर्ड से ज्ञानवापी के आगे मस्जिद शब्द हटाया जाए। लेकिन पूजा का अधिकार मिलने के बाद उत्साहित हिंदूवादी नेताओं ने खुद ही साइन बोर्ड से मस्जिद शब्द हटाकर मंदिर शब्द के पोस्टर को चस्पा कर दिया है।
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार आधी रात को कोर्ट के आदेश का अनुपालन करवाने के लिए जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर और मंडलायुक्त भारी फोर्स के साथ ज्ञानवापी परिसर पहुंचे और नंदी के सामने की बैरिकेडिंग हटवाकर व्यासजी के तहखाने में पूजा शुरू करवा दिया। 31 साल बाद व्यासजी के तहखाने में पूजा की गई है।
उधर मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी जिला अदालत के फैसले को गलत बताते हुए हाईकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। हालांकि, उससे पहले ही जिला प्रशासन की तरफ से कोर्ट के आदेश का अनुपालन करवा दिया गया।