वाराणसी
वाराणसी में गौशाला की आड़ में तस्करी का भंडाफोड़, चार तस्कर गिरफ्तार

वाराणसी। गौशाला की आड़ में चल रही पशु तस्करी का वाराणसी पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। लंका थाना पुलिस ने छापेमारी कर 58 गोवंश को मुक्त कराया है। इनमें 38 गायें, 17 बछिया और 3 सांड शामिल हैं। पुलिस ने मौके से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त टाटा एस गोल्ड वाहन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
29 जून को भेलूपुर के न्यू कॉलोनी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक टाटा एस गोल्ड वाहन को रोका, जिसमें गायों को क्रूरता पूर्वक ठूंसा गया था। एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि वाहन बजबजा प्लांट से रमना गांव की ओर जा रहा था। पुलिस ने ड्राइवर समेत अन्य तीन लोगों को मौके पर हिरासत में लिया।
इस मामले में पुलिस ने कुल सात आरोपियों की पहचान की है। इनमें चार को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि प्रमुख आरोपी सुनील अभी भी फरार है। पुलिस के मुताबिक यह गैंग अलग-अलग जगहों पर दुधारू गाय रखता था ताकि किसी को शक न हो। पकड़े गए आरोपियों में शुभम भारती, रतन लाल राजभर, विजय शंकर यादव उर्फ भोला यादव और सत्पाल सिंह शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह पिछले दो सालों से बिहार में गायों की तस्करी कर रहा था।
इस कामयाबी पर डीसीपी काशी ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। एसीपी गौरव कुमार ने कहा कि जल्द ही फरार गैंग लीडर को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।